उत्तराखंड से दुखद खबर- यहां 4 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला,परिजनों में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड से दुखद खबर- यहां 4 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला,परिजनों में कोहराम

leopard


 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब पिथौरागढ़ जनपद के विकासखंड बेरीनाग के चौड़मन्या चचरैत गांव में अपने घर के आंगन से 4 साल की मासूम को गुलदार उठा ले गया। 

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम ग्राम चचरेत निवासी शंकर की चार साल की बेटी राखी आंगन में खेल रही थी। इस बीच घर के पास ही झाड़ियों में छिपे गुलदार ने घात लगाकर बच्ची पर हमला कर दिया। जब तक माता पिता कुछ समझ पाते तेंदुआ उसे जबड़ों में उठाकर जंगल की ओर भाग गया।

बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजन उसको बचाने गुलदार के पीछे जंगल की तरफ दौड़े, लेकिन बच्ची और गुलदार का कुछ पता नहीं चला। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद एसडीओ ज्वाला प्रसाद, वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे।

ग्रामीण, वन विभाग और पुलिस बच्ची की खोजबीन की। बारिश और घना जंगल होने के कारण बच्ची को ढूंढने में परेशानियां आई। घटना के करीब 3 घंटे बाद बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे