उत्तराखंड - यहां दर्दनाक हादसे में 4 साल की मासूम की मौत, पति-पत्नी और बेटा घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड - यहां दर्दनाक हादसे में 4 साल की मासूम की मौत, पति-पत्नी और बेटा घायल

accident


 

खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है।  सितारगंज में एनएच 125 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 वर्षीय बेटा और पति-पत्नी व गंभीर रूप से घायल हो गए है।

 

 

जानकारी के अनुसार, इकरार अहमद निवासी पटिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर एनएच 125 को पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद 4 वर्षीय अनबिया की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 वर्षीय बच्चे और माता-पिता को गंभीर चोटें आईं।

घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे