उत्तराखण्ड में बड़ा हादसा - यहां गहरी खाई में गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां सैलानियों की कार खाई में गिरने से 5 लोगों के मौत की खबर है।
बताया जा रहा है की घटना देर रात की है। कोटाबाग ब्लॉक के देवीपुरा-सौड़ रोड में बाघनी के पुल के पास एक सैलानियों की कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी है।
हादसे की खबर शनिवार दोपहर को मिली। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से मौके पर रैस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। बताया गया है कि खाई में गिरा वाहन दिल्ली नंबर का है। कार में 5 लोग सवार थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे