उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बेकाबू टैंकर ने पांच महिला यात्रियों को कुचला, दो की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बेकाबू टैंकर ने पांच महिला यात्रियों को कुचला, दो की मौत

accident


 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट में मंगलवार रात पानी के बेकाबू टैंकर ने होटल के बाहर बैठीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को रौंद दिया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।

 

जानकारी के अनुसार, हादसा बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट गंगानाली में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की इन महिला श्रद्धालुओं का दल बद्रीनाथ दर्शन करके लौट रहा था। धाम में दर्शन करने के बाद सभी महिलाएं श्रीकोट के एक होटल मे रुकी हुईं थीं। मंगलवार रात को सभी महिलाएं होटल के बाहर बैठकर बातें कर रहीं थी। तभी श्रीनगर से श्रीकोट की ओर जा रहे पानी के टैंकर ने अनियंत्रित होकर पहले गाय के बछड़े को टक्कर मारी।फिर महिला यात्रियों को कुचलता हुआ टैंकर दीवार तोड़कर उसमें घुस गया। इस हादसे में दो महिलाएं टैंकर के नीचे दब गईं। उन्हें जेसीबी की मदद से मुश्किल से बाहर निकाला गया।

इस घटना में एक महिला यात्री ललिता ताउरी (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि अन्य चार घायल महिलाओं को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया। यहां पर सरिता उर्फ गौरी (50) को भी चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे