उत्तराखंड में भीषण में सड़क हादसा - अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, 8 की मौत

पिथौरागढ़ ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया । मुवानी की ओर आ रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में 8 लोगों की मौत की सूचना है. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को थल-पिथौरागढ़ मार्ग पर मुवानी से बोकटा की तरफ जा रहा मैक्स वाहन मुवानी सुनी के पास नदी में जा गिरा। मैक्स वाहन के खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई.हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू टीम के साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे