उत्तराखंड - बदमाशों और ग्रामीणों के बीच विवाद में हुई फायरिंग, नौ साल के बच्चे को लगी गोली
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले के रूड़की से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। यहां बहादरपुर खादर और लक्सरी गांव के बीच में हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक के बचाव में आए ग्रामीणों और बदमाशों के बीच हुए विवाद में हुई फायरिंग में नौ साल के एक बच्चे को गोली लग गई।
मिली जानकारी के मुताबिक के लक्सरी और बहादरपुर गांव के बीच स्थित एक दुकान पर एक युवक बैठा हुआ था। गुरूवार को देर रात करीब कुछ नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने युवक पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब 12 नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल से आए थे।
जब दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने लगा और फायरिंग हुई। इसी बीच वहां से बहादरपुर खादर गांव का नरेश बाइक से अपने बेटे के साथ घर लौट रहा था। दोनों ओर से हो रही फायरिंग में उसके नौ साल के बेटे प्रिंस को गोली लग गई। घायल प्रिंस का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों और ग्रामीणों के बीच करीब आधे घंटे तक पत्थर, लाठी-डंडे चले। इस दौरान धारदार हथियार चले और फायरिंग भी होती रही। आधे घंटे के बाद जाकर माहौल शांत हुआ। फिलहाल पुलिस बल मौके पर तैनात है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे