उत्तराखंड - यहां तीन मजिंला दुकान पर सिलिंडर फटने से लगी भीषण आग,मचा हड़कंप
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां नौगांव में तीन मजिंला दुकान पर सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेसड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह नौगांव चौराहे के पास विपिन कुमार की तीन मंजिला रेस्टोरेंट एवं बेकरी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह सिलिंडरों का फटना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर अंदर रखे चार सिलिंडरों को बाहर निकाला। इसके बाद वाहनों से पंपिंग कर आग को बुझाया गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे