उत्तराखंड - यहांआकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई बहन की मौत. परिजनों में मचा कोहराम
खटीमा ( उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से अपने खेत में धान की रोपाई लगा रहे भाई बहन की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक खटीमा तहसील क्षेत्र के सैजना गांव में सोमवार सुबह धान की रोपाई करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुमित सिंह (19) और सुहावनी (22) मूर्छित हो गए। आनन फानन में उनके परिजन दोनों को मूर्छित अवस्था में अस्पताल लेलार पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव शोक की लहर छा गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे