उत्तराखंड | बाबा ने खुद को गोली से उड़ाया, सुसाइड नोट मिला, बताई वजह और अंतिम इच्छा

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड | बाबा ने खुद को गोली से उड़ाया, सुसाइड नोट मिला, बताई वजह और अंतिम इच्छा

0000

चंपावत से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां पाटी थाना क्षेत्र के वारसी गांव की पाताल रुद्रेश्वर गुफा में रहने वाले ओशो पंथी बाबा सौरभ तिवारी उर्फ ध्यान योगी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल से एक बिना हस्ताक्षर के एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया गया है। सुसाइड नोट में स्वामी ने रुद्रेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर में समाधि बनाने की अपनी अंतिम इच्छा बताई है।


चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) चंपावत से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां पाटी थाना क्षेत्र के वारसी गांव की पाताल रुद्रेश्वर गुफा में रहने वाले ओशो पंथी बाबा सौरभ तिवारी उर्फ ध्यान योगी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल से एक बिना हस्ताक्षर के एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया गया है। सुसाइड नोट में स्वामी ने रुद्रेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर में समाधि बनाने की अपनी अंतिम इच्छा बताई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने संन्यासी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, संन्यासी के पास अवैध तमंचा कहां से आया पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

मृतक बाबा उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। और बाबा यहां से दस किलोमीटर दूर चल्थियां में छोटा सा आश्रम बना रहे थे। एसपी ने बताया कि यद्यपि प्रथमदृष्ट्या मामला डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या का लग रहा है, फिर भी पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी। वारदात से इस ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस ने लोहाघाट में पोस्टमार्टम करा शव आश्रम के संचालक को सौंप दिया है।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ उतरेहा गहनदो निवासी सौरभ तिवारी उर्फ स्वामी ध्यान योगी पुत्र भंगोली प्रसाद तिवारी ने शुक्रवार अपरान्ह डेढ़ बजे तमंचे से खुद को गोली से उड़ा दिया। इसकी सूचना ग्राम प्रधान खीमानंद जोशी ने पाटी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की।

एसओ गोस्वामी ने कहा वारसी गांव के पाताल रुद्रेश्वर गुफा में रहने वाले ओशो पंथी बाबा सौरभ तिवारी ने आत्महत्या कर ली। बाबा ध्यान योगी की जेब से सुसाइड नोट के साथ-साथ पुलिस को 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। साथ ही तमंचा में कारतूस का खोखा और 4 जिंदा कारतूस मिला है। पुलिस ने शव को लोहाघाट पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसओ गोस्वामी ने कहा घटना की जांच की जा रही है। बाबा के पास तमंचा कहां से आया? इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामला का खुलासा हो पाएगा।

वारसी गुफा के बाबा वीरेंद्र गिरी का कहना है कि स्वामी ध्यान योगी सात दिन से गुफा में उनके साथ रह रहे थे। स्वामी रोज देर तक मोबाइल से बात करते थे। बातचीत से डिप्रेशन होने और इसी डिप्रेशन से तमंचे से आत्महत्या करने का अंदेशा जताया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव बाबा वीरेंद्र गिरी को सौंप दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे