उत्तराखंड – यहां कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड – यहां कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में कोहराम

accident


 

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल  जिले के रामनगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार शाम एक बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिसमे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रामनगर के ग्राम नया झिरना पिरूमदारा निवासी दरवान सिंह उम्र 50 वर्ष सोमवार शाम अपनी बाइक से हल्दुआ क्षेत्र से वापस अपने घर आ रहे थे,इसी बीच पिरूमदारा के पास नत्थन पीर बाबा मजार के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास मौजूद लोगों द्वारा तुरंत ही 108 को फोन करते हुए उन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल रामदत्त सयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं कार सवार मौके से फरार हो गया वही सूचना पर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे