उत्तराखंड | गंगोत्री से बीजेपी विधायक का निधन, मुख्यमंत्री तीरथ ने जताया दुख

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड | गंगोत्री से बीजेपी विधायक का निधन, मुख्यमंत्री तीरथ ने जताया दुख

उत्तराखंड | गंगोत्री से बीजेपी विधायक का निधन, मुख्यमंत्री तीरथ ने जताया दुख

मुख्यमंत्री रावत ने कहा- पार्टी हित और गंगोत्री वैली के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। मेरी भगवान बद्री विशाल व बाबा केदार से यही प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। मेरी उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी ख़बर मिल रही है। गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का निधन हो गया है। गोपाल रावत लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा- लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर आहत हूं। उनसे जुड़ी कई यादें मेरे स्मृति पटल पर ताजा हो गईं हैं। मन व्यथित है। बीते 17 अप्रैल को मैं उनकी कुशलक्षेम पूछने देहरादून के एक निजी अस्पताल में गया था।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा- पार्टी हित और गंगोत्री वैली के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। मेरी भगवान बद्री विशाल व बाबा केदार से यही प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। मेरी उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।


 

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया-  बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे साथी और मेरे अनुज गंगोत्री विधायक गोपाल रावत जी का आज निधन हो गया। गोपाल जी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मेरे लिए ये एक व्यक्तिगत क्षति है और मैं दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

वहीं मंत्री धन सिंह रावत ने ट्वीट किया- गंगोत्री विधानसभा के लोकप्रिय गोपाल रावत जी का निधन हो गया है। विधायक गोपाल रावत जी बीते दिसम्बर माह से कैंसर से जूझ रहे थे! आज गोविन्द अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

वहीं अजय भट्ट ने ट्वीट किया- गंगोत्री के विधायक  गोपाल रावत जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ.!  गोपाल रावत जी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे! मैं परमपिता परमेश्वर से श्री गोपाल रावत जी को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ!

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे