उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Results


रामनगर.(उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी कर दिए है । शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट पूर्वाह्न 11.30 बजे परीक्षाफल की घोषणा की। इसके साथ ही सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2023 का परिणाम भी घोषित किया है । 

हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।

 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। छात्र अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और आगे की आवश्यकता के लिए प्रिंटआउट ले लें।

 

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी। इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कुल दो लाख 10 हजार 354 छात्र शामिल हुए थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे