उत्तराखंड- यहां एक साथ चार युवकों के शव मिलने से मचा हड़कंप
हरिद्वार जिले से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। बुधवार दोपहर को मोहम्मदपुर झाल में एक साथ चार युवकों के शव अटके होने से सनसनी फैल गई।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। बुधवार दोपहर को मोहम्मदपुर झाल में एक साथ चार युवकों के शव अटके होने से सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति को चार शव अटके हुए दिखे। एक साथ चार शव देखने पर उसने शोर मचाकर लोगों को वहां बुलाया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों के शव बाहर निकलवाए।
चारों युवकों ने केवल अंडरवियर पहना हुआ था। जिस से अंदाजा लगाया जा रहा है कि गंगनहर में नहाते समय युवक डूब गए होंगे।बताया जा रहा है कि सभी युवकों की उम्र 30 से 32 साल के बीच थी। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे