उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार
उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। रविवार शाम हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में हाईवे पर यूपी रोडवेज की एक बस स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। रविवार शाम हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में हाईवे पर यूपी रोडवेज की एक बस स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई।
पुलिस के मुताबिक, रविवार की शाम उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद डिपो की बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार आ रही थी। बस में करीब 57 यात्री सवार थे। कनखल में हाईवे पर होटल गंगेज रिवेरा के पास एक स्कूटी सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बस चालक ने ब्रेक लगाए।
रफ्तार तेज होने के चलते बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकलवाया।
इस दौरान बस में सवार यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल यात्रियों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे