उत्तराखंड - यहां उफनाए बरसाती नाले में बही यात्रियों से भरी बस, मची चीख -पुकार

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। इसी बीच नौनीताल जिले के रामनगर में धनगढ़ी क्षेत्र के उफनते बरसाती नाले में केएमओयू की बस पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसा शनिवार शाम को उस वक्त हुआ, जब एक बस बरसाती नाले को पार कर रही थी। जानकारी के मुताबिक बस में कुल 35 लोग सवार थे। गनीमत रही कि मौके पर जेसीबी मशीन मौजूद थी, जिसकी मदद से इन तमाम यात्रियों को फौरन बस से बाहर निकाल लिया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे