उत्तराखंड - अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौत
चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) चमोली से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बुधवार को थराली तहसील के कुलसारी धारबारम सड़क मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई।
हादसा थराली तहसील के कुलसारी धारबारम मोटर मार्ग पर हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को खाई से निकाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे