उत्तराखंड - यहां उफनाई नदी में बही कार, ऐसे बची चालक की जान

उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन का हाल- बेहाल है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। पौड़ी जिले में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है। कोटद्वार भाबर में गधेरा उफान पर आने से एक कार उसमें बह गई।
पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन का हाल- बेहाल है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। पौड़ी जिले में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है। मंगलवार सुबह कोटद्वार के सिक्कड़ी नदी में एक कार तेज बहाव में कार बह गई
मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के चलते मंगलवार सुबह सिक्कड़ी नदी में एक कार तेज बहाव में कार बह गई। गनीमत रही कि कार के बहने पर कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे