उत्तराखंड- लाखों की स्मैक के साथ दंपति गिरफ्तार, पहले भी जा चुके हैं दोनों

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- लाखों की स्मैक के साथ दंपति गिरफ्तार, पहले भी जा चुके हैं दोनों

Arrested


 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम ने नशा तस्कर दंपति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंपति के पास से भारी मात्रा में स्मैक और नकदी बरामद की गई है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है।

 

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए पिथौरागढ़ में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान, सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सूरज भंडारी, निवासी कनालीछीना, पिथौरागढ़ के रूप में हुई।

 

उनकी  तलाशी ली तो उसके पास से 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसके साथ एक महिला थी, जिसने अपना नाम मीनाक्षी बताया और महिला के पास से 90 हजार 150 रुपये बरामद हुए.

पूछताछ में महिला ने बताया कि यह रकम स्मैक बेचकर मिली है और वह अपने पति सूरज के साथ स्मैक का कारोबार करती है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दंपति पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी पति के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे