उत्तराखंड- .शादी में शामिल होने आए थे दंपती, अंगीठी के धुएं में दम घुटने से हुई मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- .शादी में शामिल होने आए थे दंपती, अंगीठी के धुएं में दम घुटने से हुई मौत

angithi


 

टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी गढ़वाल जिले से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत द्वारी-थापला में शादी समारोह में शामिल होने गांव पहुंचे पति-पत्नी की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। जिससे गांव में मातम पसर गया।

 

 

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारी निवासी मदन मोहन सेमवाल 52 और पत्नी जशोदी देवी 45 अपने चचेरे भाई के लड़के की शादी समारोह में शामिल होने होने के लिए घनसाली से अपने गांव आए थे। 16 जनवरी की रात को 10 बजे के करीब खाना खाने के बाद अंगीठी पर आग सेंक रहे थे। ज्यादा ठंड होने के कारण वह अंगीठी को लेकर अंदर कमरे में चले गए।

शुक्रवार की सुबह जब उनके बेटे ने उन्हें जगाने के लिए कमरे के बाहर से आवाज लगाई तो अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। काफी देर बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोग कमरे के बाहर एकत्रित हो गए। लगातार आवाज लगाने के बाद भी जब कोई हरकत नहीं हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पति-पत्नी बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे। ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों का दाह संस्कार कर दिया। इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। 

मृतक मदन मोहन सेमवाल के चचेरे भाई के लड़के की 18 जनवरी को शादी तय है।  शादी के बीच दोनों पति-पत्नी की मौत होने से परिवार सहित गांव और आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है। मृतक मदन मोहन सेमवाल द्वारी थापला इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात थे, जबकि पत्नी जशोदा देवी गृहणी थी। मृतकों के एक लड़की की शादी हो चुकी है जबकि  लड़का अभी पढाई कर रहा है।   इस घटना के बाद से मृतक का बेटा और बेटी गहरे सदमें में है। जबकि गांव में मातम पसर गया। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे