उत्तराखंड | इन जिलों में 6 मई तक कर्फ्यू के आदेश, जानिए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा ?

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड | इन जिलों में 6 मई तक कर्फ्यू के आदेश, जानिए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा ?

उत्तराखंड | इन जिलों में 6 मई तक कर्फ्यू के आदेश, जानिए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा ?

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए तीन जिलों में कोरोना कर्फ्यू तीन दिन और बढ़ा दिया है। अब देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर  जिले में छह मई तक कर्फ्यू रहेगा। रविवार शाम को तीनों जिलों के जिलाधिकारियों ने कोरोना कर्फ्यू तीन दिन बढ़ाए जाने के आदेश जारी किए।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। रविवार को प्रदेश भर में कोरोना के 5606 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 191620पहुंच गई है। वहीं 71 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए तीन जिलों में कोरोना कर्फ्यू तीन दिन और बढ़ा दिया है। अब देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर  जिले में छह मई तक कर्फ्यू रहेगा। रविवार शाम को तीनों जिलों के जिलाधिकारियों ने कोरोना कर्फ्यू तीन दिन बढ़ाए जाने के आदेश जारी किए।

आदेश के अनुसार, दुकानों के खुलने का समय दो बजे से घटाकर 12 बजे तक कर दिया गया है। अब आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें केवल दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी। निर्माण सामग्री सीमेंट, सरिया, रेत, बजरी, ईंट की दुकानें भी दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। शव यात्रा और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे। शादियों और संबंधित समारोहों में अधिकतम 25 लोगों को अनुमति होगी। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे