उत्तराखंड- डंपर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत
रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंह नगर के पुलभट्टा एनएच 74 में बुधवार देर शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक जीत भट्ट (17)और खेड़ा निवासी विकास (21) शाम को रुद्रपुर से नानकमता जा रहे थे। इसी दौरान किच्छा में पुल भट्टा के पास एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक से गिर कर ट्रक के पहियों में फंस कर काफी दूर तक घसीटते चले गए। दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे