उत्तराखंड- बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, मचा हड़कंप

murder


 

सितारगंज(उत्तराखंड पोस्ट ) उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दीपुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।

 

 

मिली जानकरी के अनुसार सितारगंज नगर वार्ड नंबर 7 निवासी देवेंद्र पाल सिंह की किच्छा रोड़ स्थित मुख्य बाजार में पाल इंजीनियरिंग वर्क्स नाम से दुकान है। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास देवेंद्र पाल सिंह दुकान में अकेला था तभी उसका बड़ा भाई दुकान पर पहुंचा और दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान बड़े भाई ने देवेन्द्र पाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे देवेन्द्र पाल सिंह घायल हो गया

 

 आनन-फानन में आसपास के दुकानदार देवेन्द्र पाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा देवेन्द्र पाल सिंह के बड़े भाई को पकड़ लिया गया और इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया।

 

पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद के कारण हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे