उत्तराखंड- ट्रेन से कटकर हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
![हहहहहहहहहहहह](https://uttarakhandpost.com/static/c1e/client/81975/uploaded/66059c98aa8740197ccfb9f3aa330786.png)
नैनीताल जिले के रामनगर से दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। तराई पश्चिमी वन विभाग के आमपोखरा रेंज में ट्रेनसे टकराकर एक हाथी की मौत हो गई। घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले के रामनगर से दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। तराई पश्चिमी वन विभाग के आमपोखरा रेंज में ट्रेन से टकराकर एक हाथी की मौत हो गई। घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात आमपोखरा रेंज के 64 नंबर गेट के पास रेलवे लाइन के पास गुरुवार सुबहहाथी का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक नर हाथी की उम्र 25 साल के आसपास बताई गई है। हाथी के शव पर ट्रेन से टकराने की निशान मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार तराई पश्चिमी वन विभाग के एसडीओ प्रदीप धोलाखंडी ने बताया कि बुधवार रात को किसी ट्रेन से हाथी की टकरा कर मौत हो गई है। हाथी पटरी से 50 मीटर की दूरी पर गिरा पड़ा मिला। फिलहाहल घटना की जांच की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे