उत्तराखंड- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पूर्व सभासद का शव, जांच में जुटी पुलिस

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पूर्व सभासद का शव, जांच में जुटी पुलिस

Dead Body


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ) हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है।  मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से बीते दिन लापता हुए पूर्व सभासद का शव घर के पड़ोस में ही एक खाली मकान में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया । 

 

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पर पहुंची और जांच पड़ताल की, जिसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया है. 

 

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलौर क्षेत्र के बाहर किला मोहल्ला निवासी नसीम अहमद पूर्व में सभासद रह चुके हैं।  बताया गया है कि नसीम अहमद बीते दिन करीब ग्यारह बजे से लापता थे। रात भर जब वह घर नहीं आए तो अनहोनी की आशंका के चलते उनके परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका था, वहीं परिजनों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी। सोमवार की सुबह किसी शख्स ने नसीम अहमद के परिजनों को सूचना दी कि उनका शव पड़ोस के ही एक खाली पड़े मकान के कमरे में पड़ा हुआ है।

 जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आसपास छानबीन की, इसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया ।उधर, मृतक नसीम के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। मंगलौर कोतवाली के कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठी का कहना है कि मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub