उत्तराखंड- शादी में जा रहे परिवार की कार अचानक बनी आग का गोला, मची चीख पुकार

हरिद्दार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्दार जिले के रुड़की में रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। शादी समारोह में शामिल होने आ रहे लोगों की कार अचानक आग का गोला बन गई।
गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी
घटना रविवार दोपहर दो बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे. जो मुजफ्फरनगर से रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। जैसे ही वह दोपहर करीब 2 बजे वे मंगलौर के पास गंगनहर पटरी पर पहुंचे, तो अचानक कार के बोनट से धुआं उठने लगा। चालक ने स्थिति भांपते हुए तुरंत कार रोक दी
इस बीच देखते ही देखते कार से आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटें देख कार में बैठे सभी लोग बाहर निकल गए और भागकर जान बचाई। इस बीच कार आग का गोला बनकर गई और गंगनहर पटरी पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही रुड़की से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कागू पाया। हालांकि ,तब तक कार 90 प्रतिशत जल चुकी थी.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे