उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा - यहां दुकान के ऊपर पेड़ गिरने से पिता की मौत, बेटा घायल

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चाय की दुकान के ऊपर पेड़ गिरने से अंदर सो रहे पिता की मौत हो गई जबकि बेटा अन्य घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार तड़के करीब 3 बजे कीबताई जा रही है। गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग में छोड़ी गधेरे के पास एक चाय की दुकान पर भरभराकर सूखा पेड़ गिर गया। इस दौरान अंदर सो रहे 58 वर्षीय विक्रम लाल पुत्र बुद्धि लाल, निवासी ग्राम देवल, अगस्त्यमुनि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका 24 वर्षीय बेटा दीपक लाल घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे