उत्तराखंड- पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से उफनाई नदी में बहे पिता-पुत्र, तलाश जारी

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से उफनाई नदी में बहे पिता-पुत्र, तलाश जारी

nadi


पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां झूलाघाट में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पिता और पुत्र उफनाई नदी में बह गए। दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

 जानकारी के अनुसार शुक्रवार को झूलाघाट निवासी संतोष चंद ( 44 ) अपने छह साल के बेटे तनुज के साथ श्मशान घाट के ऊपर स्थित पहाड़ी पर बकरी चरा रहा था। उसकी पत्नी लीलावती (35) लगभग 200 मीटर की दूरी पर घास काट रही थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से संतोष चंद और उसका बेटा तनुज काली नदी में गिर गए। पति और बेटे की चीख पुकार सुन लीलावती नदी किनारे पहुंची।

लीलावती के नदी किनारे पहुंचने तक दोनों उफनती नदी के बाहव में बह गए थे। रोती-बिलखती लीलावती भी दोनों को बचाने के लिए नदी में कूदने लगी। इस दौरान नदी किनारे नहा रहे युवकों ने उसे रोक लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना झूलाघाट थाना पुलिस को दी।

 

सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पति और बेटे के नदी में बहने के बाद से लीलावती का रो-रोकर बुरा हाल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे