उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, पिता-पुत्र की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, पिता-पुत्र की मौत

accident


 

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) रूद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग पर गढ़सारी बैंड के समीप एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक और उसके पांच वर्षीय पुत्र की मौत हो गई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक बलसुंडी गांव निवासी राकेश (40) ने एक महीने पहले ही क्यूंजा में आवासीय मकान बनाया था। सोमवार शाम को वह अपने पांच वर्षीय बेटे रुद्र के साथ अपने वाहन से क्यूंजा जा रहा था। इसी दौरान बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग पर गढ़सारी बैंड के पास बोलरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि उसका पांच वर्षीय पुत्र लापता हो गया।

 

एसडीआरएफ, पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन विभाग का रेस्क्यू दल लगातार चालक के पुत्र की तलाश में जुटी रही। लेकिन रात में अंधेरा, गहरी खाई और घना जंगल होने के कारण बच्चे की खोजबीन में दिक्कत आ रही थी। मंगलवार की सुबह फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जिसके बाद टीम ने बच्चे का भी शव बरामद कर लिया। एक साथ पिता और पुत्र की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे