उत्तराखंड- मां के सामने ही चार साल के मासूम को तेंदुए ने मार डाला,परिवार में कोहराम
नानकमत्ता (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है । ताजा मामला नानकमत्ता का है जहां, रविवार शाम चारा काट रही मां के सामने ही खेत में खेल रहे चार साल के मासूम को तेंदुए ने मार डाला। जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम टुकड़ी निवासी सुखविंदर कौर पत्नी मंगल सिंह रविवार शाम अपने चार वर्षीय बेटे जसवंत सिंह को लेकर गांव की अन्य महिलाओं के साथ पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गई थी। सुखविंदर ने बेटे को खेत की मेड़ के पास खेलने के लिए छोड़ दिया
इसी दौरान पास के गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने मासूम पर हमला कर दिया। तेंदुए को देखते ही मां और अन्य महिलाओं ने शोर मचाया, जिससे घबराकर तेंदुआ मासूम को छोड़ गन्ने के खेत में चला गया। गर्दन पर तेंदुए के दांत लगने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर वन विभाग व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे