उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा- घर में लगी भीषण आग, अंदर सोए दादी-पोते की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा- घर में लगी भीषण आग, अंदर सोए दादी-पोते की मौत

FIRE


 

चमोली ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखण्ड के चमोली जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है ।  तहसील थराली में स्थित पातला (ताल) गांव के एक घर में शॉर्ट सर्किट हो जाने से एक घर में भीषण आग लग गई।  इस हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

 

 

घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय घर के अंदर पांच लोग सोए हुए थे। शॉर्ट सर्किट लगने से घर के अंदर आग लग गई,। इस हादसे में घर के अंदर सोए दादी हरमा देवी (80 साल) और पोते अंकित (10 साल) की जलकर मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.दादी और पोते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घर तीन सदस्य आज में बुरी तरह झुलस गए।

 झुलसे हुए तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद पटवारी सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से घटना का जायजा लिया। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे