उत्तराखंड - यहां गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 8 युवतियों समेत 19 लोग गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड - यहां गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 8 युवतियों समेत 19 लोग गिरफ्तार

Sex


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ) हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र में कलियर पुलिस ने यहां गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से गेस्ट हाउस संचालक के अलावा 8 युवतियों समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को पिरान कलियर थाना क्षेत्र में सोहलपुर रोड पर स्थित गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा होने की शिकायतें मिल रही थीं। जानकारी पुख्ता होने पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी महिला एसआई राखी रावत और कलियर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त गेस्ट हाउस में शुक्रवार 12 जुलाई को छापा मारा।

 

छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस के कमरों में कई पुरुष और महिला आपत्तिजनक हालत में मिले. इसके बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस के संचालक मुस्तफा निवासी महमूदपुर समेत 19 लोगों 08 महिलाओं व 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ पोक्सो अधिनियम और देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने देह व्यापार के लिए लाई गई एक नाबालिक को भी आरोपितों के चंगुल से मुक्त कराया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे