उत्तराखंड - यहां गुलदार ने किसान को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आए दिन वन्यजीवों के हमले में लोग जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला रुद्रप्रयाग से सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत जौंदला के पाली तोक में बुधवार सुबह अपनी गौशाला जा रहे एक किसान को गुलदार ने मार डाला। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 5 बजे ग्राम पंचायत जौंदला के पाली मल्ली तोक निवासी मनवर सिंह (54) घर के पास ही स्थित गौशाला गए थे। जब वह देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। उन्हें गोशाला से के पास खून पड़ा दिखा। इसके बाद ग्रामीणों ने खोज शुरू की और करीब 200 मीटर दूर मनवर सिंह का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला।
ग्राम प्रधान अनिल नेगी और ग्रामीण देवेंद्र चमोली ने बताया कि मनवर सिंह परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। वे खेती-बाड़ी करते थे। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा देहरादून में पढ़ाई कर रहा है।
घटना की सूचना पर विधायक भरत सिंह चौधरी, पालिका अध्यक्ष संतोष रावत, जिला पंचायत सदस्य गंभीर बिष्ट, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित करने, गांव में पिंजरा लगाने व मृतक के एक परिजन को रोजगार देने की मांग की।
पीड़ित परिवार को तात्कालिक मुआवजा राशि के तहत 1 लाख 80 हजार का चेक प्रदान किया गया है। गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है। साथ ही क्विक रिस्पांस टीम और रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है। गुलदार के लार के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






