उत्तराखंड- मामूली विवाद में युवक को उतारा मौत के घाट, परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- मामूली विवाद में युवक को उतारा मौत के घाट, परिवार में कोहराम

murder


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जनपद के रुड़की में मामूली विवाद में अंडे की ठेली वाले युवक की स्टील की बाल्टी से पीट कर हत्या कर दी ।  युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब निवासी आकाश शताब्दी द्वार के पास अंडे की ठेली लगाता था। बताया गया है कि मंगलवार देर रात कुछ युवक उसकी ठेली पर पहुंचे । आकाश का एक युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।  विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक और उसके साथियों ने आकाश के साथ मारपीट शुरु कर दी।।

 

युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की बाल्टी से आकाश पर कई वार कर दिए। जिसमें आकाश की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान अभिषेक पुत्र महक सिंह निवासी झबरेड़ा के रूप में हुई है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे