उत्तराखंड- दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत

gun firing


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)  हरिद्वार से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है।  पथरी थाना क्षेत्र के जट बहादरपुर गांव में रविवार देर शाम दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष  हो गया। दोनों तरफ से गोलियां चल गई। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम जतिन चौधरी ज्वालापुर से गांव लौट रहा था, तभी रेलवे फाटक के पास पूर्व प्रधान विकास कुमार से उसका सामना हो गया। बताय गया कि दोनों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई । कुछ ही पलों में कहासुनी मारपीट में बदल गई और देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं।

इस गोलीबारी में विकास कुमार के पक्ष के राजन को गोली लगी, जिसे तुरंत पास के सतीकुंड स्थित अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, जतिन चौधरी के पेट में गोली लगी, जिसे पहले भूमानंद अस्पताल लाया गया और फिर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। बताया गया कि कुछ महिने पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। तब जतिन चौधरी ने विकास कुमार के घर पर फायरिंग की थी। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे