उत्तराखंड- नाबालिग ने ऑनलाइन गेमिंग में गवाएं पिता के पौने दो लाख,जानें पूरा मामला

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- नाबालिग ने ऑनलाइन गेमिंग में गवाएं पिता के पौने दो लाख,जानें पूरा मामला

Mobile


 

नैनीताल.(उत्तराखंड पोस्ट) आजकल छोटे बच्चों में भी गेम का क्रेज तेजी से बढ़ने लगा है। जो उनकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक । इसी गेम के चलते नैनीताल में एक नाबालिग ने पिता के खाते से लाखों रूपये गंवा दिए।

 

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल स्थित एक गेमिंग स्टोर में नाबालिग ने ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान अपने पिता के पौने दो लाख  रूपये गंवा दिए। खाते से भारी रकम कटी देख पिता के भी होश उड़ गए। जब उसने घरवालों से जानकारी ली मगर किसी ने कुछ नहीं बताया।

 

पिता ने जब बेटे पर सख्ती दिखाने से पूछा तो उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलता है। वह प्रतिदिन खाते से दो से तीन हजार रुपये निकालकर ऑनलाइन गेम खेलने मल्लीताल जाता था। जिसके बाद पिता बेटे को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी । जिसके बाद पुलिस ने गेम स्टोर संचालक से पूछताछ की। बिना स्वजनों की अनुमति के रोजाना बच्चे को ऑनलाइन गेम खिलवाने पर गेमिंग स्टोर संचालक को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही नाबालिग की काउंसिलिंग कर उसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे