उत्तराखंड - मां ने अपनी ही छह महीने की जुड़वा बेटियों को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, वजह जान हो जाएंगे हैरान

हरिद्वार( उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मां ने अपनी ही छह महीने की जुड़वा बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी के चंबा के रहने वाले महेश सकलानी सिडकुल की एक फैक्ट्री में नौकरी करते है। वह परिवार के साथ भैरव मंदिर धीरवाली के पास किराए के मकान में रहते है। महेश सगलानी की पत्नी ने 6 महीने पहले दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था।
बताया गया कि गुरुवार की सुबह महेश सकलानी ड्यूटी पर चले गए। पत्नी शिवांगी का कहना था कि वह पास की दुकान से दूध लेने के लिए गई थी। चंद मिनट बाद वापस लौटने पर बेटी स्नेहा और ईशानी उसे बेहोश मिलीं । आनन-फानन में वह बेटियों को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आने पर पिता ने बेटियों की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बच्चियों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर बच्चियों की मां को हिरासत में लिया महिला ने सख्त पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि बच्चिया रात भर रोती थीं, जिनकी वजह से उसे जरा सा भी आराम नहीं मिल पाता था। पति से भी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी । परेशान होकर उसने तकिए से दोनों बच्चियों का मुंह दबाकर उनका गला घोंट दिया.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे