उत्तराखंड- MSc की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में बेहोशी की हालत में मिली थी

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- MSc की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में बेहोशी की हालत में मिली थी

sucides


 

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में पढ़ने वाली MSc. की छात्रा की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी। 

 

जानकारी के अनुसार, मृतक एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी की एमएससी जंतु विज्ञान की स्टूडेंट है। छात्रा मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और चौरास परिसर में कमरा किराये पर लेकर अकेली रहती थी। बताया गया है कि 17 दिसंबर की सुबह बगल वाले कमरे में रहने वाली एक अन्य छात्रा ने उक्त छात्रा को उसके कमरे में बेहोशी की हालत में देखा । छात्रा ने तुरंत आसपास के अन्य लोगों से मदद ली और बेहोश छात्रा को बेस अस्पताल, श्रीकोट पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

कीर्तिनगर कोतवाली निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि श्रीकोट पुलिस चौकी से इस घटना की सूचना कीर्तिनगर पुलिस को दी गई। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है और उनके परिवार को इस घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा की मौत किस वजह से हुई है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे