उत्तराखंड- नवजात को देखने पहुंचीं थी अस्पताल, ऐसी बात सुनी कि सदमे से हो गई मौत
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में नवजात पौत्री को देखने आई बुजुर्ग महिला ने कुछ ऐसा सुना कि सदमे से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर निवासी रामप्यारी (60) की बेटी ने पांच मार्च को बच्चे को जन्म दिया। नवजात पौत्री को देखने के लिए रामप्यारी अस्पताल पहुंची। लेकिन अस्पताल में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके थोड़ी ही देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने उसको ऑपरेशन से बेटी पैदा होने के बाद कहीं ऑपरेशन होने की बात सुनकर उन्हें सदमा लगा था। मजिस्ट्रेट की अनुमति पर पोस्टमार्टम के बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रामप्यारी की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे