उत्तराखंड- यहां अचानक चट्टान टूटने से हादसा, एक की मौत, 5 घायल
उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डाबरानी के पास यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है । सुचारु व सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु गंगोत्री से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों को पहले छोड़ा जा रहा है। क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, श्री प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में पुलिस व अन्य आपदा दल मौके पर हैं।
उत्तरकाशी ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी इलाके में शुक्रवार को चट्टान से पत्थर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान पांच लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।
उत्तरकाशी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज 31.05.2024 को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाडी में आग लगने के कारण चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों के दबने/चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुयी।
सूचना पर पुलिस, SDRF, NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी है, अभी तक 1 मृतक, 5 घायल ( पुरुष, 2 महिला एवं 1 बालिका ) का रेस्क्यू किया जा चुका है, घायलों को उपचार हेतु हर्षिल भेज दिया गया है, पहाडी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं, रेक्स्यू कार्य जारी है।
उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डाबरानी के पास यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है । सुचारु व सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु गंगोत्री से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों को पहले छोड़ा जा रहा है। क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, श्री प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में पुलिस व अन्य आपदा दल मौके पर हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे