उत्तराखंड- गहरी खाई में जा गिरी कार, एक की मौत, 7 लोग घायल
टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। एक मारुति कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गये हैं
बताया जा रहा है कि हादसा लंबगांव क्षेत्र अंतर्गत भैतालाखाल-पनियारा मोटर मार्ग पर विसपुर में हुआ। मारुति वैन लंबगांव से पुजारगांव जा रही थी। घटना के वक्त मारुति वैन में 8 लोग सवार थे। हादसे में मारुति वैन ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हुये हैं। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी चौड में भर्ती करवाया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे