उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत , एक घायल
देवप्रयाग ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला देवप्रयाग से सामने आया है। शनिवार तड़के देवप्रयाग में नेशनल हाइवे 58 पर शिवमूर्ति के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
सूचना मिलते ही देवप्रयाग सहित आसपास की चौकियों की रेस्क्यू टीमें घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। हादसे में घायल हुए दोनों युवकों को खाई से निकारलकर सड़क पर लाया गया। इनमें से एक घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दूसरे घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हादसे में पिकअप चालक सुमित पुत्र हेम सिंह (उम्र लगभग 29 वर्ष) निवासी ग्राम बिरसडी, ब्लॉक कोट, पट्टी कंडवालस्यू, जिला पौड़ी गढ़वालकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि सुमित के गांव का ही उसका साथी धीरेंद्र पुत्र सुल्तान सिंह (उम्र लगभग 36 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे