उत्तराखंड- यहां बोल्डर गिरने से एक तीर्थ यात्री की मौत, तीन घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- यहां बोल्डर गिरने से एक तीर्थ यात्री की मौत, तीन घायल

444444444


 

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट ) केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में लगातार पत्थर गिरने के कारण कुछ तीर्थ यात्री मलबे की चपेट में आ गए।  इस घटना में एक तीर्थ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हो गये हैं।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक़ सोमवार शाम सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया के पास पहाड़ी से हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में तीन श्रद्धालु आ गये, जिसमें एक श्रदालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों का रेस्क्यू किया गया है। मौके पर पहुँचे राहत बचाव दल की टीमो द्वारा घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया हैं। एसडीआरएफ़ और ज़िला प्रशासन की टीमो के द्वारा सर्च अभियान जारी हैं।

घायलों के नाम-

जीवछ तिवारी पुत्र रामचरित्र (उम्र 60 वर्ष), निवासी- धनुवा (नेपाल)

मनप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह (उम्र 30 वर्ष), निवासी- पश्चिम बंगाल

छगन लाल पुत्र भक्तराम (उम्र 45 वर्ष) निवासी- धार, मध्य प्रदेश

मृतक का नाम-

गोपाल पुत्र भक्त राम (उम्र 50 वर्ष), निवासी-जोड़ा, राजोद, जिला धार, मध्य प्रदेश

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे