उत्तराखंड | आदि कैलाश में ध्यान लगाया, PM मोदी ने स्थानीय लोगों औऱ जवानों से भी की मुलाकात

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड | आदि कैलाश में ध्यान लगाया, PM मोदी ने स्थानीय लोगों औऱ जवानों से भी की मुलाकात

ररररररररररररररररररर


 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने  यहां भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

पीएम मोदी ने दर्शन के बाद कहा- उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।

पीएम मोदी ने इसके बाद भारत-चीन सीमा पर पिथौरागढ़ जिले में स्थित गुंजी गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात भी की। पीएम ने पारंपरिक वाद्य यंत्र भी बजाए। पीएम मोदी ने ग्रामीणों द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों की भी जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने यहां सेना के जवानों से भी मुलाकात की। 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी उतराखंड के दौरे पर कई बार आ चुके हैं। इसके अलावा वह सीमा पर जवानों से भी मुलाक़ात करते रहे हैं। पिछले कई सालों से पीएम मोदी की दिवाली सेना के जवानों के साथ सीमा पर ही बीतती है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री अल्मोड़ा में भगवान शिव के एक और प्रसिद्ध धाम जागेश्वर भी जाएंगे। जागेश्वर से वह वापस पिथौरागढ़ जाएंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह करीब 4200 करोड़ रूपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी करेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे