उत्तराखंड -दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड -दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

murder


 

उधमसिंहनगर (उत्तराखंड पोस्ट )  काशीपुर में थाना आईटीआई क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए शशांक डोभाल हत्याकांड में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी  ृमृतक के ही दोस्त हैं। मामले में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

 

 

बता दें कि बीते 27 अगस्त को नगर के खड़कपुर देवीपुरा में पुलिस को पानी में एक युवक का शव होने की सूचना मिली थी। शव की शिनाख्त शशांक डोभाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास के रूप में हुई थी।

 परिजनों ने शशांक की हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए थाना आईटीआई पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच कर आज शशांक डोभाल (मृतक) के दोस्त दीपक यादव और शिखर सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि मृतक शशांक डोभाल उनका दोस्त था और हम साथ में स्मैक का नशा करते थे, जिसके चलते शशांक डोभाल (मृतक) उनका कुछ पैसों का कर्जदार बना हुआ था। घटना वाले दिन तीनों ने साथ में स्मैक का नशा किया, तभी पैसों का तकादा करने पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद खाली पड़े प्लॉट, जिसमें पानी भरा हुआ था, उसमें एक आरोपी ने शशांक डोभाल को धक्का दे दिया। ज्यादा नशे के कारण शशांक वहां से निकल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दोनों वहां से भाग गए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे