उत्तराखंड -यहां पुल से नीचे गिरी रोडवेज बस, चालक की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड -यहां पुल से नीचे गिरी रोडवेज बस, चालक की मौत

HHHHHHHH

हल्द्वानी राजमार्ग कोसी बैराज बाई पास पर उत्तराखंड रोडवेज की एक बस की एक पिक‌अप वाहन से भीषण टक्कर हो गई। जिससे बस एकाएक पलटकर पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिचालक सहित छह यात्री घायल हो गए।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी राजमार्ग कोसी बैराज बाई पास पर उत्तराखंड रोडवेज की एक बस की एक पिक‌अप वाहन से भीषण टक्कर हो गई। जिससे बस एकाएक पलटकर पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिचालक सहित छह यात्री घायल हो गए।

 

जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज के हल्द्वानी डिपो की एक बस शुक्रवार दोपहर बाद हल्द्वानी से रामनगर की ओर आ रही थी। बताया गया है कि जैसे ही यह बस नया पुल के पास पहुंची तो रामनगर की ओर से आ रही एक पिक‌अप वाहन से टक्कर हो गई जिसके बाद बस पुल के किनारे बनी रेलिंग तोड़ते हुए 15-20 फिट नीचे गिरकर पलट गई  बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 

 

 बस में 16 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बस में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। पुलिस मृत चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub