उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ) हरिद्वार में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर मुरादाबाद रोडवेज डिपो की एक बस अनियंत्रित हो गई और हर की पौड़ी के पास पुल से नीचे गिर गई । बस के नीचे गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब 20-25 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। जानकारी के मुताबिक, यूपी रोडवेज की मुरादाबाद डिपो की बस संख्या UP 21 AN-3497 करीब 30 से अधिक यात्रियों को लेकर मुरादाबाद से देहरादून जा रही थी। इसी बीच बस अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद हाईवे की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए बस पलटकर दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के एंट्री गेट पर नीचे गिर गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल टीम, सिविल पुलिस टीम, सीपीयू टीम आदि ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बस में लगभग 35 से 40 सवारियां बैठी थीं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे