उत्तराखंड - अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी रोडवेज की बस, यात्रियों में मची चीख पुकार
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 30 से 35 सवारियां बैठी हुई थी। जिसमें से कई लोग घायल गए
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है रोडवेज बस द्वाराहाट से देहरादून की तरफ आ रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे रुद्रप्रयाग से करीब 7 किमी दूर नरकोटा से कुछ पहले उत्तराखंड रोडवेज की बस सड़क पर ही पलट गई हादसा होने के बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. जहां घायलों को 108 के जरिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में सवार सवारियों को अन्य वाहनों से उनके घरों के लिए रवाना किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे