उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल बस, दो बच्चे घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल बस, दो बच्चे घायल

accident


पिथौरागढ़:.(उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ के बेरीनाग से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। मंगलवार सुबह चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज अस्पताल ले जाया गया है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार सुबह हिमालया इंटर कालेज की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी रास्ते में रोड पर एक बिजली की लाइन का तार गिरा हुआ था। तार हटाने के लिए बस चालक बस से बाहर उतरा तभी बस एकाएक ढलान पर चली और खाई में पलटकर चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई। हादसे में लक्षित पंत 10वीं कक्षा का छात्र और बिनीता बोहरा 12वीं कक्षा की छात्रा घायल हो गई। आनन-फानन में दोनों बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी बेड़ीनाग पहुंचाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub