उत्तराखंड- शिक्षकों को स्कूल छोड़ने जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख - पुकार
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तरकाशी जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है । सोमवार सुबह स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सभी शिक्षकों के घायल होने की सूचना है। जिनमें एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 10-12 शिक्षक सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक चिन्यालीसौड़ तहसील क्षेत्र में सोमवार सुबह चिन्यालीसौड से स्कूल के शिक्षकों को लेकर एक वाहन गढ़वाल गाड़ जा रहा था। बताया गया है नागथली छोटी मणि के पास गढ़वाल गाड़ सड़क पर पलट गया।
वाहन गिरने की सूचना पर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रवाना हुई। घटना की सूचना पर 108 वाहन और एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची। जहां टीम ने देखा कि एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा है। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल के लिए भेजा. वहीं एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि अन्य लोग सामान्य बताए जा रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे