उत्तराखंड - भाभी को प्यार का ऐसा चढ़ा खुमार, 18 साल के देवर के साथ हुई फरार भाभी देवर संग हुई फरार

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड - भाभी को प्यार का ऐसा चढ़ा खुमार, 18 साल के देवर के साथ हुई फरार भाभी देवर संग हुई फरार

love


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाभी अपने से 10 साल छोटे देवर के प्यार में ऐसी पागल हुई कि घरबार सब छोड़ फरार हो गई। फरार होने से पहले महिला घर से जेवर और 50 हजार कैश भी ले गई।

 पीड़ित पति ने पुलिस में पत्नी को ढूंढ खोज की गुहार लगाई है। पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब महिला की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

 

 जानकारी के मुताबिक मल्ला चौफला, जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में रहने वाले अजय पाल पत्नी संजयवती और दो बच्चों के साथ रहता था। रोजगार की तलाश में अजय करीब चार साल पहले उत्तर प्रदेश से हल्द्वानी आया और टेंपो चलाने लगा। बताया जा रहा है कि अजय ने डेढ़ महीने पहले अपने फुफेरे भाई (18 साल) को काम के लिए हल्द्वानी बुलाया था। युवक ने उसे काम पर लगाया और पड़ोस में ही कमरा किराए पर दिला दिया। इसी बीच उसके भाई और उसकी पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। वो घंटों मोबाइल पर बातें करते। इन दोनों को बात करते जब अजय के बड़े बेटे ने देखा तो इसकी शिकायत पापा से की जिससे दोनों पति और पत्नी में झगड़ा हुआ और अजय ने पत्नी का मोबाइल तोड़ डाला,

कुछ दिनों बाद महिला घर से नकदी, जेवर और 3 साल की बेटी को लेकर भाग गई। पीड़ित पति ने पुलिस में तहरीर देते हुए पत्नी को ढूंढ खोज की गुहार लगाई है। उधर, काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई है, तलाश की जा रही है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे